India vs England Test 2025: शुभमन गिल की कप्तानी बहुत तूफानी

India vs England Test:भारत पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए इंग्लैंड दौरे पर गई है । भारत ने अपने पहले मैच के पहले दिन जोरदार प्रदर्शन। किया जिसमें इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और बल्लेबाजी करने आए भारतीय बल्लेबाजो ने जमकर प्रदर्शन किया,जिसमें जायसवाल ने 158 गेंदों पर 101 रन, केएल राहुल ने 78 गेंदों पर 42 रन, साईं सुदर्शन 4 बोल पर 0 रन,शुभमन गिल ने 175बॉल पर 127 रन नॉट आउट और ऋषभ पंत ने102 बॉल पर 65 रन बनाए और दोनों नॉट आउट होकर खेल रहे है।

भारतीय टीम नए कप्तान के साथ

रोहित शर्मा के टेस्ट संन्यास के बाद से ही कप्तान के लिए मैनेजमेंट को काफी मेहनत करनी पड़ी थी । बहुत मेहनत मशक्कत के बाद आखिरकार शुभमन गिल को कप्तानी के लिए चुना गया । भारत अपने सभी टेस्ट मैच अपने नए और युवा कप्तान के साथ खेलेगा। शुभमन गिल ने शतक लगाकर अपनी कप्तानी साबित की है । टेस्ट कप्तानी में डेब्यू करते हुए शतक लगाने वाले शुभमन गिल पांचवे खिलाड़ी बन गए है । अब गिल इस श्रृंखला को अपने नाम कर अपनी कप्तानी को जरूर साबित करना चाह रहे होंगे ।

डेब्यू मैच में सुदर्शन फैल

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करकर आए सांई सुदर्शन इंग्लैंड में फ्लॉप रहे उन्होंने महज चार गेंदों का सामना किया और बिना कोई रन के बेन स्टोक की गेंद का शिकार हो गए ।आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के कारण मैनेजमेंट ने सुदर्शन पर भरोसा जताया और इंग्लैंड के खिलाफ पहले ही टेस्ट में मौका दिया लेकिन अफसोस वो इस मौके को भुना न सके लेकिन अभी भी उम्मीद बाकी है दूसरी पारी में सुदर्शन अपना दमखम जरूर दिखाएंगे ।

करुण नायर भी एकादश में शामिल

रोहित शर्मा और विराट कोहली के अचानक संन्यास से टीम इंडिया को बहुत बड़ा झटका लगा है जिसके कारण पूरा बैटिंग ऑर्डर बिगड़ गया है ,जिससे टीम में नए चेहरे दिखने स्वाभाविक है जिसमें एक है करुण नायर जो लंबे समय के बाद टेस्ट मैच में वापसी करने जा रहे है ।नायर के घरेलू मैचों में जबरदस्त आंकड़े हैं और अभी इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन कर आ रहे है, जिससे इस मैच में भी उनसे एक अच्छी पारी की उम्मीद है और वो जरूर इस मौके को अपने से दूर नहीं जाने देंगे और अपनी छाप छोड़ने में जरूर कामयाब होंगे ।

Leave a Comment