India vs England 3rd Test:जो रूट के 100,बुमराह के 5 विकेट, केएल राहुल के नाबाद 50 रन,जानिए लॉर्ड मैच में अभी तक का पूरा हाल

India vs England 3rd Test: भारत पांच टेस्ट मैच खेलने इंग्लैंड दौरे पर गई हुई है, जिसमें पहले टेस्ट की शुरुआत 20 जून से हो चुकी है । दोनों टीम एक एक मैच जीतकर बराबरी बनाए हुए है, अब दोनों टीमें इस तीसरे मैच को जीतकर बढ़त बनाना चाहेंगे। 10 जुलाई से तीसरे टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है जिसमें इंग्लैंड कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया ।

इंग्लिश बल्लेबाजी

इंग्लैंड की तरफ से india vs England 3rd Test में शुरुआत करने आए बैट्समैन टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे सके जैक क्रॉली 18 ओर बेन डकेट 23 रन बनाकर नीतीश कुमार रेड्डी के शिकार हो गए । उसके बाद ओली पॉप ओर जो रूट के बीच 109 रन की साझेदारी देखने को मिली । ओली पॉप 44 रन बनाकर डेजा का शिकार हो गए उसके बाद , हैरी ब्रुक 11, बेन स्टोक्स 44, जो रूट 104, क्रिस वोक्स 0, जैमी स्मिथ 51, आर्चर 4, ब्राइडन कार्स 56 रन बनाकर टीम को 387 रनों तक पहुंचाया ।

जो रूट का रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्मेंस

जो रूट ने india vs England 3rd Test मैच में अपना 37 वाँ शानदार शतक लगाया और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया , जो रूट इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है उन्होंने यह उपलब्धि एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ते हुए 2024 में हासिल की थी।

जो रूट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी सबसे ज्यादा 5756 रन बनाए जिसमें सबसे ज्यादा 19 शतक भी शामिल है ।

पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए नवंबर 2024 में अपना सर्वाधिक स्कोर 262 रन बनाए

जो रूट पार्ट टाइम बोलर भी है उन्होंने टेस्ट में 5851 गेंदे फेंकी है और 71 विकेट अपने नाम किए है

जो रूट ने अपने टेस्ट करियर में 210 साफ कैच पकड़े है और टीम को कामयाबी दिलाई है

बुमराह के लॉर्ड मे पांच विकेट दर्ज

बुमराह दूसरे टेस्ट में रेस्ट के बाद तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम से जुड़ चुके है । जहां लॉर्ड मे उन्होंने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए पांच अहम विकेट अपने नाम किए

लॉर्ड्स ऑनर्स बोर्ड : लॉर्ड्स में पांच विकेट लेने के बाद बुमराह का नाम लॉर्ड्स ऑनर्स बोर्ड में दर्ज हो चुका है और उनका यह 15 वा पांच विकेट हॉल था इसी से कपिल देव का रिकॉर्ड भी बुमराह ने तोड़ दिया है ।

India vs England 3rd Test में इंडिया का टॉप ऑर्डर फैल

लॉर्ड मे चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और सस्ते में आउट हो कर पवेलियन लौट गए । यशस्वी जायसवाल 13 ओर पिछले मैच के हीरो शुभमन गिल भी मात्र 16 रन बनाकर आउट हो गए, केएल राहुल और करुण नायर के बीच में 61 रनों की एक अहम साझेदारी देखने को जरूर मिली लेकिन ये साझेदारी भी ओर रन नहीं जोड़ पाई और करुण नायर 44 रन बनाकर आउट हो गए । अब केएल राहुल 54* ओर ऋषभ पंत 31* रन बनाकर नाबाद बने हुए है, भारतीय टीम इन्हीं सलामी बल्लेबाजों से एक लंबी साझेदारी चाहेंगे जिससे टीम मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर सके ।

लॉर्डस में रन बनाना उतना आसान नहीं है , जिससे भारतीय टीम को परेशानी देखने को मिल सकती है, यही कारण है कि भारत के 3 विकेट जल्दी गिर गए । भारतीय तेज गेंदबाज ओर कप्तान अनिल कुंबले ने भारतीय टीम को पहले ही आगाह कर दिया था कि ये वेन्यू पिछले दो वेन्यू से अलग है यहां शायद रन बनाना उतना आसान न हो इसलिए टीम को धैर्य से खेलने की जरूरत है

India vs England 3rd करुण नायर का बड़ी पारी का इंतजार अभी भी बरकरार

इंडिया टीम करुण नायर को लगातार मौके दे रही है लेकिन वो इस मौके को भुनाने में कामयाब नहीं हो पा रहे है ।इस मैच में भी वो 50 रन नहीं बना पाए सिर्फ 44 रन के योगदान पर आउट हो गए । करुण के शानदार घरेलू प्रदर्शन के कारण मैनेजमेंट ने इन पर भरोसा जताया लेकिन वो अभी तक इस भरोसे को साबित नहीं कर पाए है , अब अगले मैचों में इनकी जगह दूसरे बल्लेबाजों की तरफ टीम जा सकती है ।

Also read Shubman Gill

Leave a Comment