Shubman Gill biography in Hindi भारतीय टीम का उभरता सितारा ।Stats,Career & Records

Shubman Gill biography in Hindi :शायद ही कोई क्रिकेट प्रेमी होगा जो इस खिलाड़ी को नहीं जानता होगा । इन्होंने अपने खेल से सभी को अपना मुरीद बना लिया है । इस खिलाड़ी ने अपनी छोटी सी उम्र में बहुत से रिकॉर्ड तोड़े है और बड़े बड़े रिकॉर्ड बनाए भी है । आज हम इसी उभरते हुए खिलाड़ी के बारे में बात करेंगे ।

शुरुआती जीवन

Shubman Gill का जन्म 8 सितंबर 1999 में पंजाब के फाजिल्का जिले में हुआ था । शुभमन को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था और इनके पिता को भी क्रिकेट बहुत पसंद था जिसके कारण शुभमन की क्रिकेट के प्रति रुचि देखकर उनके पिताजी ने उन्हें क्रिकेट अकादमी में दाखिला कराया जहां उन्होंने क्रिकेट की बारीकियों को सीखा और अपने हुनर को और निखारा ।

क्रिकेट करियर की शुरुआत

शुभमन गिल के लगातार शानदार प्रदर्शन देखकर उन्हें 2018 में इंडियन U19 टीम में मौका मिला जहां उन्होंने अपनी क्लास ओर टाइमिंग से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा ।

  • उन्हें “Player of the tournament” चुना गया
  • उनके प्रदर्शन को देखते हुए IPL में KKR ने अपनी टीम में शामिल किया था।

अंतरराष्ट्रीय डेब्यू

Shubman Gill ने 31 जनवरी 2019 को वनडे में, न्यूजीलैंड के खिलाफ 26 दिसंबर 2020 को टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और 3 जनवरी 2023 को श्री लंका के खिलाफ टी20 में पदार्पण किया ।

टेस्ट क्रिकेट : शुभमन टेस्ट में सफल बल्लेबाजों में से एक है हाल ही में चल रहे इंग्लैंड टेस्ट में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से बता दिया कि कप्तानी के दबाव के साथ साथ वो बल्लेबाजी भी ताबड़तोड़ कर सकते है । गिल ने दूसरे मैच में दोनों पारियों को मिलाकर 430 रन बनाए और वो दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए है जिन्होंने एक मैच में इतने रन बनाए हो ।

वनडे क्रिकेट : एक दिवसीय मैचों में भी शुभमन का बल्ला खूब रन मारता है । यही कारण है कि शुभमन सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी बने उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 149 बाल खेलकर 208 रन बनाए थे ।

टी20: शुभमन छोटे फॉर्मेट मे भी तेजी से रन बनाना जानते है और वो इस फॉर्मेट में भी शतक लगाकर बता चुके है कि वो हर फॉर्मेट के खिलाड़ी है।

फैन फॉलोइंग

Shubman Gill सोशल मीडिया से जुड़े रहते है और कुछ कुछ न अपने बारे में शेयर करते रहते है । करोड़ोंशुभमन गिल की नेटवर्थ 2025 लोग फॉलो करते है और अपना यूथ आइकॉन मानते है क्योंकि इतनी कम उम्र में इतना सब हासिल करना सबके बस की बात नहीं है । उनके परिवार के सपोर्ट और उनकी कड़ी मेहनत ने उन्हें आज इस मुकाम तक पहुंचाया है और अभी ओर आगे जाएगा ।First batsman who smashed six sixes in an over:पहला खिलाड़ी जिसने एक ओवर में छह छक्के जड़े

Leave a Comment